Wed. Mar 12th, 2025

रुपये दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की सरगना समीना खातून गिरफ्तार

apnibaat.org

सप्तरी(नेपाल) : नेपाल में फर्जीवाड़ा कर लोगों को चुना लगाने वाले गिरोह की सरगना गिरफ्तार कर ली गई है। बताया जाता है कि पुलिस ने रुपये दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी के डीएसपी जीतेंद्र कुमार बस्नेत के हवाले से ख़बर है कि रविवार को ठग महिला को सुनसरी जिला मुख्यालय इनरुवा से गिरफ्तार कर राजबिराज लाया गया।डीएसपी बस्नेत के अनुसार सुनसरी जिला की समीना खातून का विवरण मंगलवार को जिला न्यायालय के समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद ही दिया जायेगा। वह रुपये दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाली गिराेह की मुख्य सरगना समीना खातून की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद एक कथित पत्रकार भी गिरफ्तार किया गया। 05 जनवरी 2025 की सुबह तथाकथित पत्रकार को पकड़ा गया। समीना खातून की गिरफ्तारी के बाद इस जिला की पुलिस हिरासत में तीन लोग बताए गए। पुलिस के अनुसार, इस ग्रुप ने दर्जनों लोगों को ठगा है, जिनमें से 13 पीड़ितों ने जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी में शिकायत दर्ज कराया है। गाँव वालों के अनुसार समीना हनुमानी की निशानी सानिया से संबंधित है, उसने एक मुस्लिम से निकाह करने के बाद समीना खातून लिखना शुरू किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply