भिलाई पुलिस के साइबर प्रहरी ग्रुप से जानकारी मिलने पर एक नाबालिग को सुरक्षित उसके घर वालो को सौपा गाया। इस गु्रप में नाबालिग के गुुम जाने सूचना शेर की गई थी। सूचना पर ग्रुप मेंबर एक्टिव हुए और नाबालिग बच्ची की तलाश में जुट गए। गु्रप से मिली बच्ची की तस्वीर के जरिए उसे खोज लिया गया। एएसपी सुुखनंदन राठौर ने बताया कि पदभनाभपुर थाना के अन्तर्गत के बोरसी से गुरुवार को 7 वर्षीय नाबालिक के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बच्ची के पिता गजराज विश्वकर्मा ने बताया कि बेटी दोपहर करीब 2 बजे घर से खेलने निकली थी। शाम 6बजे तक जब घर नही लौटी तो पुलिस को सूचना दी। घर वालो से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची की फोटो ग्रुप में शेर की गई। करीब 1 घंटे में बच्ची के धनौरा गांव में एक भंडारे में शामिल होने की जानकारी मिल गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को उसके घर वालो को सौप दिया गया।