Wed. Feb 5th, 2025
नीमा की जिला स्तरीय बैठक में सांगठनिक चुनाव
apnibaat.org
बेतिया: आयुष चिकित्सकों के संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की संगठनात्मक बैठक सोमवार को बेतिया में सम्पन्न हुई। जिसमें नीमा के जिला इकाई का चुनाव भी किया गया। बताया जाता है कि जमादार टोला बेतिया स्थित जिला कार्यालय में आयोजित एक जिला स्तरीय बैठक में संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ। उपर्युक्त सांगठनिक चुनाव में अध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार और महासचिव डॉ.शाहनवाज निर्वाचित हुए। आयुष चिकित्सकों के संगठन नीमा के जिला अध्यक्ष डॉ सुमित कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सको को सांगठनिक एकता बनाकर रखने की आवश्यकता है, अन्यथा वर्तमान परिवेश में आयुष चिकित्स्कों को सम्मान नहीं मिलेगा। नीमा के महासचिव डॉ. शाहनवाज ने आयुष चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकजुटता से समस्यों से छुटकारा मिलता रहेगा। उपर्युक्त बैठक में नीमा संगठन से सम्बद्ध दर्जनों आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे। बैठक उपरान्त सांगठनिक चुनाव में अध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार, महासचिव डॉ मो. शाहनवाज, उपाध्यक्ष डॉ. वाहिद एकबाल, कोषाध्यक्ष डॉ. अजहर आलम, जिला संरक्षक डॉ. एकराम, डॉ डीपी सिंह चुने गए। प्रदेश प्रतिनिधि डॉ मुजीबुर रहमान और डॉ इफ्तेखार बनाये गए, जबकि संयोजक बाल चिकित्सक डॉ. राहत हुसैन बनाये गए। उपर्युक्त कार्यक्रम में मुख्यतः डॉ.आलम अंसारी, डॉ शाजिद अली उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply