Fri. Sep 12th, 2025

कुम्भ में दिनेश्वर तिवारी लापता परिजन व पत्नी परेशान

बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत, वार्ड नम्बर 13, भरवलिया गांव निवासी दिनेश्वर तिवारी लगभग 60 वर्ष और उनकी पत्नी नगीना देवी दिनांक 26 जनवरी 2025 रविवार को भरवलिया से कुंभ स्नान के लिए प्रस्थान किये, दिनांक 28 जनवरी 2025 को पहुंचे और लगभग 2 बजे रात में कुंभ नहाने के दौरान भगदड़ में लापता हो गये। जिसमें उनकी पत्नी नगीना देवी काफी खोजबीन के बाद मिल गयी, लेकिन दिनेश्वर तिवारी अभी तक लापता है। जिससे परिजन चिंतित होकर काफी खोजबीन कर रहे है, लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया है। चिंतित परिजन काफी  खोजबीन कर प्रशासन से गुहार लगा रहे है।उनका कद लगभग 5 फिट 5 इंच,रंग सांवला और एक दांत टूटा तथा उनके सिर बाल नही है। इनके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त होने पर कृपया मोबाइल नम्बर 6203741457 पर सूचित करें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply