विशेष ट्रेन परिचालन स्थगित करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, रेलवे ने यात्रीहितों की अनदेखी किया
apnibaat.org
बेतिया: भारतीय रेलवे ने कोहरा के दृष्टिगत यात्रहित के विरुद्ध गैर व्यवसायिक कदम उठाते हुए, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 21 फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के एक पत्र के हवाले से बताया गया है कि बारास्ता नरकटियागंज जंक्शन अप 09451 गांधीधाम-भागलपुर (साप्ताहिक) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 कैंसिल कर दी गई है। उधर भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस डाउन ट्रेन 09452 (साप्ताहिक) का परिचालन 13 जनवरी से 24 फरवरी तक नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज जंक्शन के रास्ते मुजफ्फरपुर-गोरखपुर वाया नरकटियागंज रेलखंड पर किसी अन्य विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन नहीं होता है।
ऐसी परिस्थिति में गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का लगभग दो महीना तक परिचालन बंद करना यात्री और रेलवे के हित में नहीं है। रेलवे के पदाधिकारियों के इस निर्णय से रेलवे राजस्व की क्षति और यात्री हितों की अनदेखी से रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 10 जनवरी से 21 फरवरी तक नहीं किया जाएगा, जबकि गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के दृष्टि से सहरसा से आनंद विहार अप ट्रेन नंबर 05577 गरीबरथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग 15, 22 एवं 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 19 फरवरी 2025 तक परिवर्तित कर दिया गया है। उपर्युक्त ट्रेन बारास्ता गोण्डा-बढ़नी- गोरखपुर परिचालित की जाएगी।
Post Views: 21