चोरी व शराब निर्माण की घटना पर नियंत्रण के लिए योगापट्टी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया
apnibaat.org 

बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के धागड़ टोली बाजार में शराब निर्माण, बिक्री एवं चोरी की घटना पर नियंत्रण के लिए ग्रामीणों के के साथ बैठक किया। थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि बढ़ते ठंढी के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। कड़ाके की ठंढ़ी को लेकर शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं ऐसे में शराब की निर्माण, बिक्री एवं चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। गाँव में शराब निर्माण और विक्री को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा भी उपर्युक्त बैठक में की गई। चोरी, शराब निर्माण व उसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए रात में दो चौकीदार एवं दो स्थानीय लोग मिलकर एक साथ आसपास के क्षेत्र में चहल कदमी करेंगे। भ्रमण के दौरान उन्हें जो कुछ भी दिखाई दे, उसकी जानकारी लोग स्थानीय प्रशासन को देने का काम करेंगे। जिससे चोरी की घटनाओं एवं शराब की निर्माण व बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी। उपर्युक्त बैठक के क्रम में ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।

Post Views: 212