Sat. Aug 2nd, 2025

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा ठिकेदार हैदराबाद में गिरफ्तार

APNI BAT/apnibaat.org

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मुख्य हत्यारा ठिकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि सुरेश चंद्राकर ठिकेदार ठेकेदार हैदराबाद फरार हो गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी गिरफ्तार हत्यारा को हैदराबाद से बस्तर ला रही है, जहां उससे विशेष पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक सड़क निर्माण के 120 करोड़ घोटाला का मामला पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया। तत्पश्चात मामला की जांच प्रारम्भ हो गई। इस क्रम में ठिकेदार सुरेश ने अपने भाई के माध्यम से मुकेश चंद्राकर को 1 जनवरी 2025 को डिनर पर बुलाकर उसकी हत्या कर उसकी लाश को अपने घर के सेफ्टी टैंक में बंद कर दिया।
बताया गया है कि हत्या वाले दिन ठिकेदार घटना से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर जगदलगढ़ में बैठकर अपने भाई के माध्यम से मुकेश को डिनर पर बुलाया। भोजन के बाद पहले मुकेश की पिटाई की गई, उसके बाद उसके सिर पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर किया गया। इसमें लगभग डेढ़ इंच गहरा हो गया। मुकेश की हत्या की खबर ठिकेदार को देने के बाद मुकेश का शव सेफ्टी टैंक में दफन करने के बाद सुरेश जगदलगढ़ से फरार हो गया।
मुकेश चंद्राकर पत्रकार हत्याकांड को लेकर देशभर के पत्रकारों और मीडिया जगत में आक्रोश व्याप्त है।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत सीनियर क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम ने भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को प्रेस की स्वतन्त्रता गंभीर हमला बताया था। बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के अध्यक्ष, अनमोल कुमार और सचिव अवधेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब बनाने की मांग की है।

अनमोल कुमार/एस एन श्याम की रपट

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply