Wed. Feb 5th, 2025
प्रिंस मोहन विक्रम शाह महाविद्यालय के प्राचार्य ने मारपीट कर कॉलेज से निकालने का आरोप लगाया, कांड अंकित
apnibaat.org
बेतिया : प्रिंस मोहन विक्रम शाह महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य व दुर्गा नगर निवासी मो. असलम की शिकायत पर रामनगर थाना में एक काण्ड अंकित किया गया है। न्यायालय के आदेश पर अंकित काण्ड में सूचक कॉलेज के प्राचार्ज ने बताया है कि अभय विक्रम शाह, अपूर्व विक्रम शाह, रमेश प्रसाद, उमेश प्रसाद व कामेश्वर सिंह सबने मिलकर साजिश कर फर्जी पद धारण कर 35 लाख रुपए की निकासी किया है। उसके बाद ₹5,00,000 की निकासी करने का दबाव बनाने पर प्राचार्य के इनकार करने पर, खार खाये आरोपियों ने अपने गुर्गों के साथ आकर आलमीरा खोल कर जबरदस्ती कागज ले लिया और मारपीट किया। उनकी पत्नी को फोन कर धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने बताया है कि 31 जनवरी 2024 को प्रिंस मोहन विक्रम शाह महाविद्यालय के प्राचार्य के रुप में कार्यभार संभाला। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि काण्ड अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध प्रतिवेदन न्यायालय को प्रतिवेदित किया जाएगा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply