बेतिया में 165 असहाय लोगों को मदर ताहिरा चेरिटेबल ट्रस्ट ने कम्बल प्रदान किया
APNI BAT/apnibaat.org
बेतिया। मदर ताहिरा चेरिटेबल ट्रस्ट बेतिया ने शुक्रवार को बगीचा रेस्टोरेंट सभागार बेतिया मे असहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराया। कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकता रवींदर बौद्ध रहे। कार्यक्रम में नंदलाल, जेपी सेनानी पंकज, शंभू नाथ ज्ञानी समाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, सुधारवादी पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता शामिल रहे। सहित मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन सबके अतिरिक सैकड़ों असहाय व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में 165 आवश्यकता परक व्यक्ति को ट्रस्ट ने कम्बल उपलब्ध कराया। बढ़ते ठंढ में कंबल मिलने से असहायों के चेहरे पर संतोष का भाव दृष्टि गोचर हुआ। कम्बल वितरण के क्रम में मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानुल हक़ ने कहा कि हमारा सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। ट्रस्ट भी समय समय पर सहायता उपलब्ध कराता रहता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विकास कार्य तेजी से कराया जाए, जिससे लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र नही जाना पड़े। सरकार गरीब, विधवा, दिव्यांग को ठंढी से बचाव के लिए कम्बल वितरण कर रही है। रवीन्द्र बौद्ध ने कहा कि ठंढी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकार तथा सामाजिक संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।