मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण नकटियागंज में सम्पन्न
मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी पुरस्कृत होंगे : विजय कुमार पण्डित
APNI BAT/apnibaat.org
नरकटियागंज : बिहार सरकार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा खोजने को कृत संकल्पित है। इस क्रम में खेल के विभिन्न विधाओं में नित्य नये अवसर प्रदान को क्रीड़ा विभाग प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पण्डित ने नरकटियागंज अनुमण्डल के नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, लौरिया और रामनगर प्रखण्ड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के शिक्षक/शारीरिक शिक्षक और प्रभारी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया। जिसमें मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय +2 के उमेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजुआ सुगौली के रमेश साह, अख्तर अली, सतवारिया से दिव्या कुमारी, प्रभा कुमारी, रमेश कुमार बैठा, अलोक रंजन, पवन कुमार मिश्र, श्याम कुमार सिकटा, मनीष कुमार, अमितेश शरण, सन्देश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 नरकटियागंज के शिव कुमार साह, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रभा कुमारी बिनवलिया, अरविंद कुमार तिवारी कन्या मध्य विद्यालय नरकटियागंज व अन्य शामिल हुए।
सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहां है। उपर्युक्त प्रतियोगिता शिक्षा विभाग,खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन एवं उन्हें अपने प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सुलभ मंच तैयार करना है। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल,फुटबॉल एवं साइक्लिंग विधा शामिल है। प्रतियोगिता में अंडर 14 तथा अंडर 16 बालक-बालिका शामिल होंगे। दोनों आयु वर्गों के लिए आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का डाटा निबंधन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक व खेल प्रभारी की होगी। ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा भरते समय खिलाड़ी का सही नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, आयु वर्ग, खेल विधा, खिलाड़ी का फोटोग्राफ, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, व खिलाड़ी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। उपर्युक्त प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, ओवरऑल चैंपियनशिप के लिए रनर-विनर ट्रॉफी के अतिरिक्त प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को 1000 रुपए, द्वितीय को 600 रुपये तथा तृतीय को 400 रूपये नगद धन राशि एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के अतिरिक्त रनर-विनर ट्रॉफी के साथ प्रथम विजेता खिलाड़ी को ढाई हजार, द्वितीय को डेढ़ हजार, तृतीय को एक हजार रुपए तथा राज्य स्तर पर मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के अतिरिक्त जिला स्तर की राशि से अधिक राशि देने का प्रावधान है। खेल विभाग के स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप अंतर्गत उत्कर्ष योजना में 25 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष 20 लाख रुपए, सक्षम योजना अंतर्गत उभरते दो सौ खिलाड़ियों के लिए प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तथा प्रेरणा योजना अंतर्गत पांच सौ चयनित खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष प्रति खिलाड़ी 3 लाख रुपए प्रदान की जाएगी। खिलाड़ियों के उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण, शिक्षण व पौष्टिक आहार प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 40,000 से अधिक सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लगभग 60 लाख से अधिक खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में सहभागिता तथा पुरस्कार राशि पर 10 करोड़ खर्च होने की संभावना व्यक्त की गयी है।