Fri. Sep 12th, 2025
APNI BAT
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी आयु वर्ग अंडर-19 बालक प्रतियोगिता के दूसरे दिन गया बनाम खगड़िया के मैच में गया ने खगड़िया को 32 -19 से, भोजपुर बनाम अरवल के मैच में भोजपुर ने अरवल को 32 -19 से, किशनगंज बनाम सुपौल के मैच में सुपौल ने किशनगंज को 25 -5 से, बांका बनाम कटिहार के मैच में कटिहार ने बांका को 44-7 से, वैशाली बनाम सीतामढ़ी के मैच में वैशाली ने सीतामढ़ी को 23 -22 से, रोहतास बनाम भागलपुर के मैच में भागलपुर में रोहतास को 40-9 से, औरंगाबाद बनाम जहानाबाद के मैच में जहानाबाद ने औरंगाबाद को 36-12 से, सहरसा बनाम नवादा के मैच में नवादा ने सहरसा को 34 -25 से, शिवहर बनाम किशनगंज के मैच में शिवहर ने किशनगंज को 22-14 से, समस्तीपुर बनाम बांका के मैच में समस्तीपुर ने बांका को 25 -7 से, लखीसराय बनाम कटिहार के मैच में लखीसराय ने कटिहार को 19 -11से, वैशाली बनाम अररिया के मैच में वैशाली ने अररिया को 27-15 से, मधुबनी बनाम सीतामढी के मैच में मधुबनी ने सीतामढी को 31-14 से पराजित किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply