जो उम्मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे इस बात को चिंतित हैं कि क्या उनका नीट स्कोर सरकारी सीट के लिए काफी है. इस विषय पर नोएडा में मेडिकल एडमिशन एग्जिक्यूटिव आयुषि ने हमें बताया कि कैटैगरी वाइस कितने स्कोर तक सरकारी कॉलेज मिलने की उम्मीद है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग 18 लाख उम्मीदवारों में से 9 लाख से अधिक क्वालिफाई हुए हैं. राजस्थान की तनिष्का ने 720 में से 715 नंबर स्कोर कर टॉप किया है. उनके अलावा 3 और स्टूडेंट्स ने 715 नंबर स्कोर किए हैं. अनारक्षित कैटेगरी के लिए इस वर्ष कट-ऑफ 715-117 है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 है. परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है. जो उम्मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा पाते हैं. पिछले वर्ष जब अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 710-138 रहा था, तब सभी राज्यों के लिए सरकारी कॉलेजों के आखिरी कट-ऑफ 615 से 640 के बीच ही रह रहे थे.