Thu. Nov 21st, 2024

मोहन नगर थाना के अन्तर्गत कार बेचने में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियो ने युवक के साथ 2 लाख में कार बेचने का सौदा किया। रकम हाथ में आने पर खरीदार को कार की चाबी भी थमा दी। बाद में खरीदार की बिना जानकारी के चोरी छिपे कार वापस ले गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जय कुमार चौहान पुष्पा सिंह सोनी और मिथलेश उर्फ गौरव सोनी के खिलाफ धारा 420,406,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि संतराबाड़ी वार्ड 26 निवासी नितेश साहू उम्र 40 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। उसके परिचित सांई नगर उरला निवासी जय कुमार चौहान ने उसके साथ 4 लाख में एक कार का सौदा किया।

 

2 लाख पहले और बाकी 2 लाख बाद में देने की बात हुई 2लाख लेकर जय ने नितेश को कार को सौप भी दी। जब दुर्ग कोर्ट में जब इकरारनामा तैयार करने की बारी आई तो वाहन ब्रिकी के कारोबार में चौहान की पार्टनर पुष्पा सिंह ने इंकार कर दिया। साथ ही 2 लाख रुपए लौटा देने की बात कही। कार पुष्पा के पति के नाम मिथलेश उर्फ गौरव सोनी के नाम पर थी। इस बीच नितेश कुछ दिनो के लिए बाहर चला गया। वापस आया तो कार उसके आँफिस के पार्किग में नही खडी थी कार के बारे में तीनो टालमटोल करने लगे थे। बाद में कार चौहान के यहां मिली।

 

Spread the love

Leave a Reply