Thu. Jan 1st, 2026

पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नानोसती सतभिड़वा मुख्य स्थित आईटीआई के पास मझौलिया पुलिस, खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के टीम ने छापामारी कर बालू लदा दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। खनन निरीक्षक चौधरी सूर्यमणि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर नानोसती मझौलिया आईटीआई के पास अवैध बालू बिक्री की जा रही है। जिला के सभी घाटों पर बालू उत्खनन पर रोक लगाया गया है। तस्कर चोरी छिपे बालू उत्खनन कर लाकर बेची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 66 हजार का दण्ड किया है। परिवहन विभाग ने दो ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध लगभग 75 हजार का फाइन किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply