सहायक मार्शल की लिखित परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंड की ओर से पंजीयन की प्रक्रिया शुरु हैं। 22 सितंबर को आँनलाइन पंजीयन किया गया है। छत्तीसगढ विधान सभा सचिवालय के प्रस्ताव पर व्यापमं की ओर से लिखित परीक्षा ली जा रही है। शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हुए है। उनके लिए पंजीयन जरुरी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र उम्मीदवारो को संबंधित संस्था की और से परीक्षा संबंधी सूचना भेजी जा चुकी हैं। उन्हे परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाए भी जारी कर दी गई है। परीक्षा के दौरान उस दिशा निर्देश का पालन करना होगा।