बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना की पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बैरिया थाना क्षेत्र के बगही निमिया टोला निवासी चंदन चौधरी बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बगही निमिया टोला निवासी चंदन एक लड़की की अश्लील तस्वीर सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया। जिसको लेकर पीड़िता की मां की शिकायत पर कांड अंकित कर तीन व्यक्ति को नामजद किया गया। जिसमें चंदन मुख्य आरोपी के रूप में शामिल बताया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मुख्य आरोपी चंदन कुछ दिनों से घर छोड़ फरार बताया गया। गुप्त सूचना पर छापामारी कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर संबंधित थाना के दरोगा मधु कुमारी के नेतृत्व में छापामारी कर चंदन चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया है।
Post Views: 65