वर्षों से फरार, लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बेतिया : व्यवसाई से लूट कांड में वर्षों से फरार आरोपी को चनपटिया पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। लूटकांड का फरार आरोपी व चनपटिया थाना क्षेत्र के खरदेउर महना निवासी पप्पू पांडेय का पुत्र, आयुष कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है। पुलिस ने आयुष की गिरफ्तारी गुप्त पर शुक्रवार की देर रात उसके घर से किया। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि आयुष चनपटिया थाना कांड संख्या- 28/20 में फरार बताया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस लूट की घटना में शामिल दो अन्य फरारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। बताते चले कि 19 जनवरी 2020 की रात्रि करीब 11 बजे चनपटिया नगर के व्यवसायी राजू कुमार सोनी से पकड़ीहार दुर्गा मंदिर के पास तीन बाइक सवार 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे बाइक, नगद और एक मोबाइल फोन की लूट लिया। व्यवसायी राजू बेतिया से अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर चनपटिया लौटने के क्रम में घटना का शिकार बना। घटना के बाद व्यवसायी द्वारा चनपटिया थाने में छह अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में यह पाया कि इस घटना में शामिल कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़वामठिया निवासी अभ्यास सिंह, लखौरा दुबौलिया के कुंदन कुमार, बढ़ईया टोला के समीर सैफी एवं खरदेउर महना के आयुष कुमार पांडेय की संलिप्तता है। इस मामले में पुलिस कुमारबाग के कुड़वामठिया निवासी अभ्यास सिंह को पूर्व में न्यायालय को सौंप चुकी है। अन्य दो अपराधी समीर सैफी एवं कुंदन कुमार अब भी घर छोड़कर फरार हैं। दोनों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
Post Views: 80