सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा आईजी आनंद प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 14 सितंबर सें 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्वच्छता का संदेश देने साइकिल रैली निकाली गई। इसमे रमेश कुमार उप महानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में बीएसएफ के अफसर अधीनस्थ अधिकारी अन्य कार्मिक सहित कुल 155 कार्मिको ने भाग लिया। इसके अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी से 15 से 20 सितंबर तक सम्पूर्ण स्वच्छता 21 से 25 सितंबर तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा।