Mon. Dec 22nd, 2025

भिलाई वैशाली नगर थाना के अन्तर्गत देर रात चाकूबाजी की घटना हुई। इस दौरान दो बदमाशो ने मिलकर चाकू से एक युवक पर हमला कर दिया पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे  में कारावास  हो गई। शिकायत पर पुलिस नें धारा 296, 351 (2) 118(1) 118(2) 109,3(5) अपराध दर्ज कर लिया है। रामनगर गायत्री मंदिर के पिछे निवासरत अर्जुन ताम्रकार उम्र करीब 55 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर की रात करीब 11 बजे के आस पास उसका पुत्र हर्ष ताम्रकार सेलून के पास गणेश पंडाल के सामने परदेशी चौक  के पास खडा था। उसी समय मोहल्ले के रहने वाले युसुफ खान और संजू यादव आए और बिना कारण के हर्ष से गाली गलोल कर और जान से मारने की धमकी दी और तुरन्त हथियार से हमला कर दिया। हर्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थित बताई जा रहा है। वही पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply