भिलाई ग्रीन सिटी रिसाली के गणेश पंडाल में पवन महिला समिति की सदस्यो ने भजन संध्या का आयोजन किया। सभी ने देर रात तक भगवान गणेश जी का कृष्णजी प्रभु श्रीराम के भजनो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अनुराधा राव सरस्वती दास मीनाश्री सहगल अमृता नायर शशिप्रिया राधा वसुधा पंडिया कनक परिहार सहित मंडल की अन्य महिलाए मौजूद थी।