Sat. Sep 13th, 2025

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सासद ड़ाँ सरोज पांडेय और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश राकेश पांडेय के पिता श्याम पांडेय का सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। भाजपा के अलावा अन्य राजनैतिक दल के वरिष्ठ नेताओ ने स्वं श्याम पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि किसी भी परिवार में पिता का एक अलग महत्व होता है। उनकी अनुपस्थिति पीड़ादायक होती है। अंतिम संस्कार में विधायक गजेन्द्र यादव ललित चंद्राकर डोमनलाल कोर्सेवाड़ा रिकेश सेन, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय पूर्व विधायक सावलाराम डाहरे अवधेश चंदेल चतुर्भुज राठी सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply