भिलाई नगर निगम और रिसाली के जिन करदाताओ ने पिछले वित्तीय साल 2023-2024 का संपति कर जमा नही किया है। उन्हे नगर निगम नोटिस भेज रहा है। सभी करदाताओ को अब एक अप्रैल सें 18 प्रतिशत पेनाल्टी और 1000 रुपए शास्ती शुल्क देना होगा। यदि करदाता इस माह पूरे साल का टैक्स जमा कर देते है। तो नगर प्रशासन उन्हे टैक्स में 1 अगस्त सें 30 सितंबर तक 4 प्रमिशत की छूट देगा।