भिलाई नगर थाना के अंतर्गत कंरंट लगने से लगभग 40 साल महिला की मौत हो गई मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7 सडक 7 निवासी मुक्ता दुबे पति कमलेश दुबे को घर में लगे स्विच बोर्ड से करंट लग गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गया । डाँक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बीते दिनो में इसी तरह की अन्य दुर्घटनाएं भी सामने आ चुके है। इसलिए लोगो को बारिश के दिनों में बिजली के उपयोग को लेकर सतर्कता बरतने की जरुरत है।

