Mon. Dec 22nd, 2025

जगन्नाथ समिति सेक्टर चार के तत्वावधान में सेक्टर दस के गार्डन में  मंडप में रोज भागवात कथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भजन संध्या संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में संगीत संध्या में स्वर गंगा समूह .के कलाकारो ने भजन और भक्ति संगीत प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। साधना गोयल के नेतृत्व में कलाकारों ने प्रस्तुति दी इस प्रोग्राम  में मुख्य रुप बीएसपी के मुख्य महाप्रबंक एमके गोयल समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी महासचिव सत्यवान नायक विशेष रुप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply