नेशनल हेराल्ड़ अखबार से जुड़े मनी मामले मे सोनिया गांधी मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ईड़ी पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी और ईडी के जांच अधिकारी द्वारा अपना बयान दर्ज करने के लिए उनके दोपहर के करीब संधीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने की संभावना है। शूरुआत मे अजेंसी ने उन्हें सोमवार को तनब किया था लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था।
बता दे कि 21 जुलाई को मामले मे पूछताछ के पहले दिन के दौरान सोनिया गाँधी से इड़ी के द्वारा दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी सोनिया गांधी एजेंसी के द्वारा पूछे गए 28 सवालो का जवाब दिया था जाच अजेंसी इड़ी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंड़ियन प्रारवेट लिमेटेड़ मे कथिन वित्तीय अनियमितताओ की जांच कर रही है। जो नेशनल हेराल्ड़ अखबार का मालिक है।