Sat. Nov 1st, 2025

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में के एल शर्मा सांसद का भव्य स्वागत

अमेठी। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा का क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में भव्य स्वागत किया गया। उपर्युक्त बैठक में समस्या समाधान के साथ बिकास कार्य पर चर्चा की गई। वर्षा पूर्व गांव की साफ-सफाई प्राथमिकता पूर्वक सम्पन्न करा लेने पर विमर्श किया गया। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ पर चर्चा करते हुए, सघन बृक्षारोपण पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, के साथ बिभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

काग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने उपस्थित सम्मानित सदस्यो से आग्रह किया कि लोगो के भविष्य के लिए काम करे। जिससे अमेठी संसदीय खुशहाल रह सके। उपर्युक्त कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट खण्ड बिकास पदाधिकारी बल्दीराय ने प्रस्तुत किया। बिगत वर्ष का बित्तीय अनुमोदन सर्व सम्मत ध्वनिमत से पारित किया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply