पाटन थाना के अन्तर्गत ग्राम सेमरी के शीतला मंदिर से चोर माता के मुकुट चांदी का सोने का माला और दान पेटी को उखाडकर ले गए। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस नें धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में ग्राम सेमरी निवासी विरेन्द्र ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी के मुताबिक गांव के पास तालाब के शीतला माता के मंदिर है। मंदिर की देखरेख का कार्य उसके पिता बुधारु राम ठाकुर करते है। उन्होने इतवार को सबेरे और शाम को मंदिर में पूजा पाठ की रात को लगभग साढे आठ बजे के आस पास मंदिर के अन्दर व बाहर गेट में ताला लगाकर अपने घर चले गए सोमवार सबेरे लगभग 5 बजे वे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मेन गेट ताला टूटा मिला।