छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक भिलाई निवास के सभागार में अध्यक्ष नथमल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें प्रत्येक जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय रचना शिविर की अनिवार्यता के साथ राज्य कार्यकारिणी की बैठक हर 3 या 4 महीने के अतंराल में करने और नई जिला इकाइयो के गठन पर विचार किया गया। अध्यक्ष नथमल शर्मा ने कहा कि इकाइयो का गठन करते समय रचनात्मक सक्रियता के साथ वैचारिक सावधानी रखना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर लोकबाबू वेद प्रकाश अग्रवाल डाँ जीवन यदु ड़ाँ सत्यभामा अवस्थी रफीक खान प्रो. जयप्रकाश थान सिंह वर्मा जीवेश प्रभाकर कंसारी ड़ाँ रामकुमार मिश्रा राजेश मिश्रा गुलवीर सिंह भाटिया आदि लोग भी मौजूद थे।