पुलिस ने देशी कट्टा, तलवार, एक जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया
अभियुक्त की गिरफ्तारी को लगातार छापामारी, अंधेरे का लाभ उठाकर भागा प्राथमिक अभियुक्त
बबलू कुमार पटेल की रिपोर्ट
मझौलिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट पंचायत के वार्ड नम्बर 11 धनकुटवा गाँव से एक देशी कट्टा , खोल में रखा एक तलवार , एक जिंदा कारतूस एक खाली खोखा तथा एक किच किया हुआ खोखा
बरामद किया। उपर्युक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट अंतर्गत कांड संख्या 395 /24 अंकित किया गया है। जिसमें स्वर्गीय बुन्नीलाल मिश्र के पुत्र गोपी मिश्र को प्राथिमिकी अभियुक्त बनाया गया है । उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। बताया जाता है कि आपसी विवाद के दौरान ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 पुलिस बल के साथ प्राथमिकी अभियुक्त ने दुर्व्यवहार किया और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
Post Views: 133