Wed. Feb 5th, 2025

लाइफ 360 डिग्री चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न


पटना: भारतीय चित्रकला विश्व की किसी भी सभ्यता की धरोहर से कम नहीं। उसी धरोहर को आगे बढ़ाने का जिम्मा ‘‘लाइफ 360 डिग्री सामाजिक संस्था’’ ने उठाया है। ‘‘बुतरू’’ पाठशाला के नाम से चित्र एवं लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण से संबंधी जागरूकता प्रदान करना है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यह संस्था प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन करती आ रही है और बच्चों ने भी प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।


इस कार्यक्रम का प्रायोजक वेलनेस 360 डिग्री प्रीमियम सुपर फुड कंपनी, जो प्राचीन पद्धति पर आधारित अनाज को समाज में पुनः स्थापित करने का कार्य करती है। जिससे परिवार, समाज और देश स्वस्थ एवं मजबूत रहे। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण विषय पर अपने-अपने अनोखे अंदाज में चित्र बनाया। जहां उन्होंने अपने चित्र के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।


इस प्रतियोगिता का परिणाम सीनियर वर्ग में अंशु जयसवाल (प्रथम), अंजलि कुमारी (द्वितीय), आयाम भागवत (तृतीय)। जूनियर- तब्बसुम (प्रथम), शुभम कुमार (द्वितीय), तृतीय स्वीटी कुमारी (तृतीय)।
शिक्षक अनील ने बच्चों की बनायी चित्र की प्रशंसा किया और प्रतिभा को उंचाई पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों में चित्रकला सम्बंधित अनुभव साझा किया। शिक्षक अनील चित्र बनाने की कला की कुछ बारीकियां बच्चों को बीच-बीच में समझाया, जिससे बच्चों में चित्रकला के प्रति रुचि बढ़ेगी। हम अपनी प्राचीन चित्रकला पद्धति को भूलते जा रहे है, उसी धरोहर को सजाने का काम लाइफ 360 डिग्री सामाजिक संस्था कर रही है।
लाइफ 360 डिग्री सामाजिक संस्था के संस्थापक अजित चहल-कदमी करते हुए बच्चों को पर्यावरण सम्बंधी गुण-अवगुण समझाया। यह संस्था बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और भविष्य में रहेगा। जिससे आने वाले दिनों में वैश्विक व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा सकें। शिक्षक मृत्युंजय ने पर्यावरण विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते देखा गया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करने के लिए शिक्षक अजीत की प्रशंसा भी किया।
इस आयोजन में शिक्षक सुनील का योगदान भी विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा। यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply