Wed. Feb 5th, 2025

मुजफ्फरपुर में चीनी घुसपैठी गिरफ्तार, बिना वीजा अवैध रुप से भारत में नेपाल के रास्ते प्रवेश

सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही और उदासीनता उजागर

APNI BAT

पटना: भारत नेपाल खुली सीमा का लाभ चीनी एजेंसियां खूब उठा रही हैं। भारत की खुफिया तंत्र को चीनी घुसपैठी चुनौती दे रहे हैं। हाल में एक चीनी नागरिक रक्सौल खुली सीमा का लाभ उठाकर, बस की सवारी का आनंद लेते हुए मुजफ्फरपुर तक जा पहुंचा। मीडिया के हवाले से मिली खबर के अनुसार चीनी घुसपैठिया नेपाल में भारत जाने वाली बस से मुजफ्फरपुर पहुंच गया। मुजफ्फरपुर के लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया, फिर गिरफ्तार कर लिया। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक से पुलिस ने बिना वीजा के भारत में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले चीन के नागरिक ली
जियाकी (63 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ उपरांत पुलिस ने उसके विरुद्ध भारत
में अनाधिकृत घुसपैठ की धारा अंतर्गत कांड अंकित किया है। गुरुवार दोपहर उसे न्यायालय में
पेश किया गया, न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ली जियाकी चीन के हांग प्रजाति का बताया गया है।  वह मूल रूप से चीन के शेडोंग प्रांत के कैंगशान काउंटी शहर के दाजहोंग गांव का निवासी है।  नेपाल के रास्ते भारत के मुजफ्फरपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसका चीनी पासपोर्ट जब्त किया है।
उसके पास से जब्त कागजात से पता चलता है कि ली जियाकी बीते एक जून को चीन से नेपाल पहुंचा था। चार दिनों तक नेपाल में रुकने के बाद वह वीरगंज से बस से बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचा। बैरिया में बस से उतरने के बाद वह शहर की ओर बढ़ते हुए, देर शाम ली जियाकी को देखकर लक्ष्मी चौक पर लोगों को संदेह उत्पन्न हुआ तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने पहुंचकर उससे पूछताछ किया। ली जियाकी ना तो अंग्रेजी बोल पाया और न हिंदी। उसके पास पत्थर की तीन छोटी मूर्तियां व पत्थर के तीन टुकड़े भी मिले

ब्रह्मपुरा थाना के अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि ली जियाकी के पास से पत्थर से बनी तीन छोटी-छोटी मूर्तियां और पत्थर के तीन विचित्र टुकड़े मिले हैं। उसे हाथ लगाने पर ली जियाकी नाराजगी व्यक्त करता दिखा। पत्थर के अलावा उसके पास से एक मोबाइल मिला, जिसमें चीन का सिम लगा है। इसके अलावा चीनी करेंसी युआन के 100- 100 के नौ नोट, बीस के दो, 10 के आठ, पांच के दो और एक युआन के अलावा पांच व एक युआन का एक सिक्का मिला। 1175 नेपाली रुपए और भारत के 8630 रुपए मिले हैं। चीन का एक मैप भी जब्त किया गया है। उसके पास चीन का पहचान पत्र भी पाया गया है।

भारत में घुसपैठ की कोई जानकारी ली जीयाकी ने नहीं बताया, इंटेलीजेंस ब्यूरो ने ली से पूछताछ किया

चीन से नेपाल होकर भारत में घुसपैठ का कारण गिरफ्तार चीनी नागरिक नहीं बता रहा है। उससे देर रात तक वरीय पुलिस पदाधिकारी और इंटेलीजेंस ब्यूरो पदाधिकारियों ने पूछताछ किया। चीनी भाषा समझाने के लिए पुलिस कर्मियों ने मोबाइल कनवर्टर एप का उपयोग किया। मोबाइल में हिंदी भाषा में लिखकर एप से चीनी भाषा में कनवर्ट किया जाता था, जिसे पढने के बाद ली जियाकी चीनी भाषा में लिखकर जवाब देता था। फिर उसे हिंदी में कनवर्ट करके उसकी भाषा को समझने का प्रयास किया गया। इस तरह हुई बातचीत में वह भारत आने का कारण नहीं बता पाया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply