‘कल से ओ शहर छोड़ेगा, सड़के सुनसान होंगी, मेरा क्या, सारा शहर का एक जैसा नुकसान होगा’ : कौशल किशोर
APNI BAT
नरकटियागंज: भारतीय जीवन बीमा निगम के सैटेलाइट कार्यालय नरकटियागंज के प्रबंधक संजय कुमार के प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता चंद्रिका पण्डित और संचालन दिनेश कुमार ने किया। नवागत प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि नरकटियागंज के अभिकर्ता काफ़ी उत्साही और उर्जावान हैं। उनसे अपेक्षा है की एलआईसी की पॉलिसी को घर घर पहुंचा कर कर्त्तव्य निर्वहन करते रहें, उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। सम्मान व विदाई समारोह में प्रोन्नत और स्थानांतरित प्रबंधक संजय कुमार ने भावुक हो कर कहा कि वे एलआईसी प्रदत्त कर्त्तव्य निर्वहन ईमानदारी से करते रहे, अभिकर्तावृंद से आग्रह किया कि पूर्ववत बीमा कार्य करते रहें, उनका सहयोग मिलता रहेगा।
अभिकर्ताओं ने सम्बोधन में कहा कि उन्हें प्रबंधक, सहायक प्रशासनिक पदाधिकारी सुबोधकांत सिन्हा, प्रशासनिक पदाधिकारी कौशल किशोर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘कल से ओ शहर छोड़ेगा, सड़के सुनसान होंगी, मेरा क्या, सारा शहर का एक जैसा नुकसान होगा’ ने शमां बांध दिया। नरकटियागंज सेटेलाइट कार्यालय अभिकर्ता युनियन (लियाफी) के सचिव राशिद अली हैदर, चंद्रिका पण्डित, अनील कुमार शर्मा, अवधेश कुमार शर्मा, जगदीश शरण, अखिलेश्वर मिश्र, कन्हैया यादव, मो. मोबीन, महेश तिवारी, भोला पाण्डेय, किशोर कुमार श्रीवास्तव, तारकेश्वर यादव, विजय कुमार, आलोक श्रीवास्तव सैकड़ों अभिकर्ता शामिल रहे।
Post Views: 87