अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अमेठी की जनता और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मजबूत और सशक्त लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा उदाहरण 18 वीं लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी होगा। राष्ट्रीय पटल पर सुप्रसिद्ध अमेठी एवं अमेठी की प्यारी जनता का राजनैतिक मेलजोल अति अद्भुत, अनुकरणीय और शिखर पर रहा। श्री शर्मा ने कहा कि यह जीत किशोरी लाल शर्मा की नहीं, अपितु संपूर्ण अमेठी परिवार की है। सभी अमेठी वासियों, कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि अमेठी आम जनमानस का आदेश, निर्देश व सुझाव का सदैव पालन व सम्मान करेंगे। उन्होंने अमेठी की जनता के बाद पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारी के प्रति समर्पण, त्याग प्यार, स्नेह और सम्मान के साथ जनहित कार्यों में सतत प्रयत्नशील रहने का विश्वास दिलाया। अब अमेठी में जनता और जनप्रतिनिधि का रिश्ता सम्मान पूर्वक पुनः स्थापित ही नहीं बल्कि प्रत्येक अमेठीवासी अपने को गौरवान्वित महसूस करें यह अटूट दृढ संकल्प बना रहेगा। अमेठी की जनता सदैव आदरणीय है, जिन्होंने कृष्णलाल शर्मा के प्रति विश्वास व्यक्त किया। उपर्युक्त जानकारी मीडिया प्रतिनिधि अनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी।