पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक शुक्रवार को बिधान चंद कृषि विश्वविद्यालय, मोहनपुर, नदिया, पश्चिम बंगाल के पूर्व कुलपति डॉ. एम.एम. अधिकारी संस्थान के सामाजिक- आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग के वैज्ञानिकों से मिले। डॉ. अधिकारी के साथ संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास भी मौजूद रहे। डॉ. अधिकारी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के प्रभाव पर अध्ययन करने पर बल दिया। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र के लिए विभिन्न जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों पर काम करने और इसके दस्तावेजीकरण पर भी बल दिया। उन्होंने संस्थान एवं इसके सामाजिक आर्थिक एवं प्रसार प्रभाव द्वारा किए जा रहे कार्यों, विशेषकर नीति अनुसंधान कार्यों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं संस्थान द्वारा 25 वर्षों में किए गए कार्यों के प्रभाव पर दस्तावेज तैयार करने को कहा। उन्होंने संस्थान की प्रगति के लिए शुभकामना व्यक्त किया।