बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में स्वच्छ और निर्भीक हो मतदान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन ने मतदान सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न कोषांग बनाया और अधिकांश कोषांग काफी सक्रिय हैं, जबकि कतिपय कोषांग खानापूरी करता बताया गया है। विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग के कर्मी पूरी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ स्वच्छ निर्वाचन को कटिबद्ध हैं। आज शनिवार 25 मई 2024 को वाल्मीकिनगर और पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र विभिन्न प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों का पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संगीन के साये में वोट शनिवार को डाले जाएंगे। विगत कई दिनों से निजी प्रतिष्ठान, समाज सेवी व चुनाव आयोग, लोकतंत्र के महापर्व में अधिकांश मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नगर निकाय व सुदूर ग्राम पंचायत क्षेत्र में जागरुकता अभियान संचालित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरुक किया गया। इस बार लोग उदासीन हैं बावजूद इसके पूर्व की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत अधिक होगा और मतदाता जमकर वोट करेंगे।
Post Views: 89