कर्पूरी नगर के नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत, कुंआ जीर्णोद्धार की मांग
आंगनबाड़ी के बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुंआ जीर्णोद्धार की आवश्यकता
मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज भादा स्थित कर्पूरी नगर वार्ड संख्या 08 में नौनिहालों का जीवन असुरक्षित है। बताया जाता है कि भादा गांव के कर्पूरी नगर वार्ड संख्या 08 स्थित बिजली ठाकुर के मकान में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जिसके सामने सार्वजनिक कुआं, क्षतिग्रस्त है। जिसमें देश के नौनिहालों के गिरने की संभावना बनी रहती है। यदि प्रखण्ड प्रशासन उपर्युक्त सार्वजनिक कुआं की मरम्मत अथवा जीर्णोद्धार करा देता है, तो नौनिहालों का जीवन सुरक्षित हो जाएगा। वैसे जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत आहर, नहर, पइन, तालाब और सार्वजनिक कुंआं जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, मरम्मत कराने का प्रावधान है। ग्राम पंचायत राज भादा कर्पूरी नगर वार्ड संख्या 08 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 158 की सेविका संगीता देवी ने बताया कि प्रतिदिन 3 दर्जन से अधिक नौनिहाल प्रतिदिन विद्यालय पूर्व शिक्षा प्राप्त करते हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 158 की सेविका और सहायिका बच्चों पर नज़र रखते है। अलबत्ता क्षतिग्रस्त कुआं के कारण बच्चों के कुआं में गिरने संभावना बनी रहती है। अतएव प्रखण्ड प्रशासन व परियोजना कार्यालय को कुआं मरम्मत और जीर्णोद्धार कराने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चों के साथ आंगनबाड़ी के विद्यालय पूर्व शिक्षार्थी भी कुंआ में गिरने की आशंका से त्रस्त हैं।