Sun. Sep 14th, 2025

ललन सिंह ने किया अनंत सिंह की प्रशंसा

मुंगेर: बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के बाराह में एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह ने जनसंपर्क के दौरान मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जम प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि यह इलाका अनंत सिंह का है जो न्याय करते है, इसीलिए लोग उनको छोटे सरकार कहते है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता देख रही है। पहले बिजली और सड़क की स्थिति खराब रही अब अच्छी है। अनंत सिंह की पत्नी मोकामा विधान सभा क्षेत्र की विधायक नीलम देवी ने कहा कि अनंत सिंह यहां के बेटा है और मैं बहु, इसलिए आप से वोट मांगने का अधिकार है। 13 मई 2024 को ललन सिंह को मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान ललन सिंह ने बेलछी प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर सघन जनसंपर्क किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply