Sun. Sep 14th, 2025

 

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित लौरिया नगर पंचायत

नगर पंचायत लौरिया के मरहिया(मढ़िया) गांव के लाल सिद्धार्थ ने युपीएससी परीक्षा में 325वाँ रैंक प्राप्त कर प्रथम प्रयास में आईपीएस बन कर गांव व माता-पिता का नाम आलोकित कर गौरवांवित किया।
मरहिया गांव के वार्ड 11निवासी भुपनारायण सिंह एवं सरोज देवी का बेटा सिद्धार्थ मात्र 22 वर्ष के उम्र में प्रथम प्रयास में युपीएससी परीक्षा में 325 वाँ रैंक प्राप्त कर आईपीएस बन गया है। सिद्धार्थ एक भाई एवं एक बहन में बड़ा है। सिद्धार्थ के पिता बिहार पुलिस में पटना में पदस्थापित है, जबकि माता सरोज देवी गृहणी है। यूपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद नगर पंचायत लौरिया के मरहिया गांव में जश्न का माहौल है।


सिद्धार्थ एवं उनके माता-पिता पैतृक गांव मरहिया में नहीं है। ग्रामीण लोग सिद्धार्थ के चाचा को बधाई दे रहे हैं। नगर पंचायत लौरिया के मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी, विधायक विनय बिहारी, वार्ड पार्षद रोहित कुमार सिंह, पुर्व पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह, संजय कुमार, मनु कुमार व सभी लोग बधाई दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि सिद्धार्थ ने पुरे गांव का मान सम्मान बढ़ाया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply