Thu. Nov 21st, 2024

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा मे पेपर लींक की घटना सामने आई है, समाजवादी पार्टी ने टवीट करके इसकी जानकारी दी है, टवीट मे लिखा है कि प्रयागराज मे यूपी लेखकपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ , योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम हुई है़ वही कानपुर शहर के कई केंद्रो पर लेखकपाल परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बावजूद छात्र इलेक्ट्राँनिक गैजेट्स से नकल करते पकड़े गए है।बता दे कि प्रदेश के 12 मंड़लो मे होने वाली परीक्षा मे कोई गड़बड़ी न फैला सके और पेपर लींक गैंग पर नजर रखने के लिए यूपी एसटीएफ भी अलर्ट थी मुख्यमंत्री वीर , फिर पेपर लींक। प्रयागराज मे लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लींक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम। सफलतापूर्वक परीक्षा नही कर पा रहे है तो इस्ताफा दे दे सी एम आई क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरो को खुद लींक करा रही है सरकार ? युवाओ के भविष्य से बंद हो खिलवाड़।
सपा ने योगी सरकार पर साधते हुए कहा कि अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लींक हो गया है। पर्टी ने कहा कि योगी सरकार एक भी परीक्षा को सफलतापूर्वक नही करा पा रही है ऐसे मे सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी ने कहा कि क्या सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचाने के लिए खुद पेपर को लीक करा रही है।

Spread the love

Leave a Reply