Fri. Oct 18th, 2024

किसी ने कसीदे काढ़े तो किसी ने नाराजगी व्यक्त किया

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के घोषित एनडीए प्रत्याशी जदयू नेता निवर्तमान सांसद सुनील कुमार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर नरकटियागंज शहर स्थित एक निजीे होटल के सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उपर्युक्त बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव ने किया। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान की पार्टी के नेतागण मुख्यतः शामिल हुए। लोकसभा आम चुनाव 2024 में वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तय करने की जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार की जीत को लेकर, उनकी शान में कसीदे काढ़े। किसी ने एक लाख, किसी ने कई लाख मत से जीतने की खूब चर्चा किया। प्रबुद्धजनों और जदयू के कई नेताओं ने बताया कि उपर्युक्त बैठक में राजग नेताओं ने प्रत्याशी सुनील कुमार की खूब प्रशंसा किया। हालाकि उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और अन्य चुनावी रणनीतिकारों की कोई कमिटी तक नहीं बनाई गई। सुनील कुमार की जीत का दावा अधिकांश नेताओं ने किया, जबकि किसी ने अतिरिक्त चुनावी चर्चा तक नहीं किया।

उपर्युक्त (सम्मेलन) बैठक में गठबंधन की बात तो दूर जदयू के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी अप्रसन्न दिखे। हमारे संवाददाता को बताया गया कि भाजपा के राजाराम मांझी और अन्य जदयू नेताओं को विचार तक व्यक्त नहीं करने दिया गया। जिससे बैठक उपरांत एनडीए के सम्मेलन की चर्चा नरकटियागंज में खूब हो रही है। कतिपय जदयू नेताओं ने कहा कि निवर्तमान सांसद कतिपय नेताओं की सुनते हैं, दल के जमीनी नेताओं को तरजीह नहीं देते हैं। इतना ही नहीं बैठक में गठबंधन की चुनाव संचालन को लेकर संयुक्त समिति तक नहीं बनाई जा सकी। मंच पर भाजपा और जदयू के वरीय नेताओं को स्थान नहीं मिलने से उनमें भी असंतोष देखा गया।एनडीए की उपर्युक बैठक में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे, निवर्तमान सांसद सुनील कुमार, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, भाजपा नेत्री रेणु कुमारी, भाजपा नेता हरिशंकर प्रसाद, जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ सतीश कुमार श्रीवास्तव, उप संयोजक बिक्रमा ठाकुर, जदयू से शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा जिलाध्यक्ष जदयू, पूर्व जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी, रानी सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता प्रकाश गुप्ता, प्रेम नारायण ओझा, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, प्रभू प्रसाद कुशवाहा, लोजपा के दीपक मिश्र व अन्य शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply