Wed. Feb 5th, 2025
पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा का विपिन कश्मीर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि बेटी के विवाह के लिए प्रवासी मजदूर के रुप में अन्य प्रदेश
जाकर कमाने गया विपिन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस मौत की सूचना से विपिन की पत्नी इंदु देवी एवं एकमात्र पुत्री गुंजा का बुरा हाल है। विपिन परिवार का एकमात्र काम आने वाला सदस्य बताया गया। जिस पर परिवार के पालन पोषण की जवाबदेही रही। इधर बेटी विवाह योग्य होने वाली है। जिसकी चिंता विपिन को सताने लगी, बेटी के हाथ जल्दी पीले हो जाए। इसको लेकर वह बुधवार को अपने रिश्तेदारों के साथ कश्मीर जाने के क्रम, तभी यह दर्दनाक घटना हो गई। अब परिवार के सामने रोजी-रोटी की भी समस्या खड़ी हुई है। विपिन की पत्नी इंदू देवी इस घटना के बाद अचेत पड़ी हुई है। परिवार के सदस्य व पड़ोसी उसे सांत्वना देने में लगे हुए हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply