मसीही समाज के लोगों नें बीते इतवार को हाथो में खजूर की डालियां लेकर प्रभु यीशु के येरुसलेम लौटने का विजयी जश्न पाम संडे के रुप में मनाया। प्रभु के जयकारे लगाते हुए रैली निकाल कर गिरजाघर में प्रवेश किया। रैली एसएबीएस आराधना निवास से शुरु होकर कैथोलिक चर्च पहुंचे यहां समाज के लोगो ने प्रभु यीशु का आराधना किया गिरजाघरो में विशेष धर्म विधिः का आयोजन हुआ।