Wed. Feb 5th, 2025


बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक किशोरी से गलत नीयत से बलात् प्रयास करने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में पुलिस ने पीड़िता के भाई के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रामनगर के वार्ड नंबर 5 निवासी राजू कुमार महतो 23 वर्षीय बताया गया है। रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने कहा कि इस सम्बंध में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता के भाई ने बताया है कि उसकी बहन कूड़ा फेंकने रामरेखा नदी के किनारे गई। इसी क्रम में राजू ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता के हल्ला करने पर वहां लोग जमा हो गए। जिसके कारण वह उसको छोड़कर फरार हो गया। उधर आरोपी के परिजनों ने इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर पीड़िता के भाई व अन्य के साथ मारपीट भी किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply