मोहन नगर थाना के अंतर्गत बैंक के कैशियर के घर का ताला तोड़कर बदमाश सोने चांदी के गहने एवं नगदी पैसा चोरी कर लिया गया है। यह घटना के समय कैशियर परिवार सहित नागपुर गए हुए थे शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस नें बताया कि ओम नगर उरला दुर्ग के रहने वाले ईशांत राहुल रापर्तीवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी डीबीएस बैंक संतराबाडी दुर्ग में कैशियर के पद पर काम करता था।
22 मार्च को साम के समय करीब लगभग 6 बजे अपने परिवार के सहित अपने घर में ताला लगा कर नागपुर गये थे। 23 मार्च को सबेरे लगभग 7 बजे कालोनी के सुपरवाईजर मनीष साहू ने फोन पर बताया कि उनके घर के दरबाजा और ताला टूटा हुआ है। अन्दर सामान बिखरा हुआ है। सूचना पाकर 23 मार्च को दोपहर ईशांत राहुल घर पहुंचे