पश्चिम चम्पारण में युवाओं को तलवार प्रशिक्षण : मनीष
धनेश्वर कुमार
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित गौनाहा प्रखण्ड के जमुनिया स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में युवाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपर्युक्त विचार जिला तलवारबाजी संघ के होली मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष मनीष राज व्यक्त किया।जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजीयार ने राजद के जिला अध्यक्ष रामविनय महतो को फूल-माला व अंगवस्त्र पहनाकर होली की बधाई दिया। उन्होंने कहा कि होली के रंग के समान, सभी के जीवन में प्रसन्नता और खुशहाली आये। होली रंग व उमंग का त्योहार है। यह पर्व सामाजिक समरसता, प्रसन्नता और एकजुटता को बढ़ावा देने वाला पर्व है। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। जिला तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष मनीष राज ने कहा कि यह गर्व की बात है। पश्चिम चम्पारण में युवाओं को तलवार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसे सुन पश्चिम चम्पारण मे प्रसन्नता है। इस होली मिलन सह सम्मान समारोह मे जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजीयार, उपाध्यक्ष मनीष राज, कोषाध्यक्ष मधुरेश महतो, सचिव संदीप राय, संयुक्त सचिव चंदू कुमार, सदस्य अरविन्द महतो, मधुरेंद्र कुमार, जयनारायण गुरौ सहित सभी सदस्य शामिल रहे।
Post Views: 157