भय से मुक्त जीवन के लिए सबसे बडी सीख यही है। कि किसी भी चीज को पकडो नहीं क्योंकि स्थाई कुछ भी नही है, चाहे वह व्यक्ति हो या वस्तु सब परिवर्तनशील है। परिवर्तन ही सृष्टि का विधान है। परिवर्तन को स्वीकार करके आगे बढ़ना ही बुद्विमानी हैं। यही उन्नति की सीढ़ी हैं। जब किसी चीज को पकड लेते हैं तो प्रगति का मार्ग अवरुद्व हो जाता हैं जीवन में अनेक समस्याएं आती हैं समस्याओ का काम हैं आना उनसे घबराये नहीं सामना करे सफलता कदमो में आ जायेगा।