Sun. Sep 14th, 2025

नालंदा के व्यवसायी अशोक साव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

नालन्दा। बिहार में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भले ही जिला में आचार संहिता लागू है, बावजूद इसके आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ख़बर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत थाना के बीरमपुर गांव के पास एनएच 30 ए पर, अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर किराना व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि किराना व्यवसाई अशोक साव अपनी बाइक से सक्सोहरा से उधार की  राशि तगादा कर लौटने के क्रम में बीरमपुर गांव के पास असामाजिक तत्वों ने उनकी बाइक रोककर लूटपाट प्रारम्भ कर दिया। विरोध करने पर लुटेरों ने व्यवसायी की छाती में दो गोली मार दिया। जिससे अशोक साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, लुटेरे डिक्की में रखे रुपए लेकर भी फरार हो गए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटो बिहार शरीफ- बख्तियारपुर मुख्य मार्ग को जामकर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं, पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply