Sun. Sep 14th, 2025

सद्भाव और उमंग पूर्वक रंगोत्सव मनाएं, होली में थोड़ा मटका तो पुलिस देगी झटका


एस एन श्याम की रिपोर्ट
पटना सिटी :  पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में होली के दिन डी जे बजाने और बाइक पर सवार होकर हुड़दंग करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही मटका फोड़ने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर लाउडस्पीकर एक्ट के साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगमकुआं के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह ऐलान किया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस बार होली पर्व के साथ ही चुनाव का महापर्व भी है, जो प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रहित में मायने रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजना चाहिए और होली में किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि क्योंकि इस बार होली के साथ ही रमजान और चुनाव महापर्व भी है। इसके दृष्टिगत जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उन पर आईपीसी की अन्य धाराओं के साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला अंतर्गत मुकदमा दर्ज होगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली और उसके दूसरे दिन मटका फोड़ने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने शांति समिति के गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे अपने  क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखे। किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर घटना स्थल पर पहुंचेगी। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने आग जलाने वालों से भी अनुरोध किया कि बे इस बात का ध्यान रखें की आग जलने वाले स्थान पर बिजली के तार या अन्य कोई ज्वलनशील वस्तु नहीं हो, जिस की जानमाल की हानि ना हो सके।
इस बैठक में जाने-माने समाजसेवी ज्ञानचंद राय व्यावसायि संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, वरीय पत्रकार एस एन श्याम, भाजपा नेता अजय कुमार मिश्र,वार्ड नंबर 46 के पार्षद पति सनोज कुमार, भाजपा नेता हीरा सिंह, पत्रकार राज किशोर सिंह, समाजसेवी मुन्ना सिंह, संजीव उर्फ जय हिंद, सिविल डिफेंस के वार्डन अरुण यादव उपस्थित रहे ।अगमकुआं थाना के अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार झा भी इस बैठक में शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply