बजाज पल्सर एनएस 200, 160 एवं 125 की लॉन्चिंग समारोह पूर्वक किया
पटना: अनीशाबाद बाइपास स्थित आकर्ष बजाज शोरूम में बजाज ऑटो के द्वारा 24वे एडीसन बजाज पल्सर एन एस सीरीज के 200 सीसी, 160 सीसी एवं 125 सीसी की लॉन्चिंग बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक, एरिया मेनेजर सेल्स विनय सिंह, अंशुमन किसलय, अनील कुमार टेक्निकल ट्रेनर उत्कर्ष राज आकर्ष ऑटो के प्रोपराइटर रूपेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक ने बजाज ऑटो के उपलब्धियों से उपस्थितजन अवगत कराया और बताया कि बजाज की बाइक ग्राहकों को बराबर ही नए फीचर के साथ रोमांचित करती हैं। बजाज ऑटो ने पुनः पल्सर रेंज में 24 वे एडिशन को उतारा है। जिससे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से अपडेट किया गया है। नई एनएस सीरीज की मुख्य विशेषताएं बताते हुए कहा कि डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। अप साईड डाउन फोर्क, एलईडी लाइट्स, अंडरबेली एक्सॉजेस्ट, मोबाइल चार्जिंग यू एस बी, एनएस सीरीज़ को उसकी असाधारण प्रदर्शन की ख्याति है, और नवीनतम मॉडल्स इसमें कोई अपवाद नहीं हैं।
एरिया मैनेजर विनय सिंह ने बताया कि एन एस सीरीज का एक अलग ही पहचान होती आई है जो एक्सीलेंस के प्रतीक हैं उत्कृष्ट डिज़ाइन के साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है।
टेक्निकल ट्रेनर उत्कर्ष राज ने एन एस 200, 160 एवं 125 सीसी के बारे मे विस्तृत परिचय करते हुए बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल इंजीनियरिंग और शिल्प की सीमाओं को आगे बढ़ाता है। दो पहिया पर अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। इस अवसर पर सभी अतिथियों के साथ, ग्राहकों के प्रति आभार रूपेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।