Sun. Sep 14th, 2025

भिलाई एसबीआई काँलोनी जुनवानी में अपने घर के पास टहल रही बुजुर्ग महिला को बाइक सवार बदमाश ने पता पूछने के बहाने रोका और उसके गले की चैन खीचकर फरार हो गया। स्मृति नगर  चौकी  पुलिस थाना ने धारा 256 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी के तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना 13 मार्च को शाम लगभग 7 बजे की बात हैं रामविलास नाम के व्यक्ति का पता पूछने लगा। इंकार करने के बाद वह जैसे ही आगें बढने लगी आरोपी युवक गले में पहनी करीब 14 ग्राम की सोने की चेन पर झपटा मारकर खीच लिया और वह से भाग गया।

Spread the love

Leave a Reply